चिरकुंडा।चिरकुंडा शहीद चौक के समीप मासस द्वारा सोमवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ नुक्कड़ सभा की गई।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश विरोधी सरकार है। यहां मजदूर की हत्या,रोजगार की हत्या की जा रही है। 2024 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है। नेतृत्व कर रहे है केंद्रीय महा सचिव हलधर महतो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, सरकार रोजगार पर बात नही कर रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिन मुद्दों पर भाजपा चुनाव लड़ी थी उन सभी बातों पर असफल हो गयी है। जनता को ठगा जा रहा है।आने वाले चुनाव में भाजपा की जो मनसा है उसे पुरा नही होने दी जाएगी व केंद्र से भाजपा को हटाया जाएगा । इस सभी बातों को लेकर देशव्यापी एक अभियान कोलकत्ता से निकला गया है व बिहार से यूपी जाएगी उनके स्वागत में नुक्कड़ सभा किया गया जो केन्द्र के भाजपा सरकार के खिलाफ लोगो को जागरूक करेगी। मौके पर हलधर महतो,बादल बाउरी,संतु चटर्जी, कल्याण राय, संतोष मिश्रा, मानिक गोराई,अमरेश चक्रवर्ती, मानिक पांडे, नांटू गोस्वामी, नागेंन राय,मो हलीम,शंकर साव, प्रकाश नोनिया,सुबीर राय, सोमनाथ मुखर्जी,सदानंद सेनापति,नितेश सिंह,शैलेंद्र यादव,छोटू पांडे,संतोष सिंह, वरुण गोस्वामी,अजय रविदास, सनोज रविदास, सुभाष रविदास, दीपक यादव, पिंटू यादव, अंगद साह साव, राजू महतो, प्रकाश राय,विकास रविदास,कौशिक अस,विशाल रविदास,शांतनु तुरी आदि थे।