जलपाईगुड़ी, 10 दिसंबर । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलीपुरद्वार में सभा के बाद जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट पहुंच गई है। बानरहाट पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने शीतला मंदिर में पूजा की।
इसके बाद सड़क पर टहलते हुए क्षेत्रवासियों से बातचीत की और बच्चों में चॉकलेट, बिस्कुट और खिलौने भी बांटी। वहीं, एक बुजुर्ग महिला के घर पर मुख्यमंत्री ने चाय भी पी।
दरअसल, अलीपुरद्वार में सेवा वितरण समारोह कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब दो बजे बानरहाट हाई स्कूल के अस्थायी हेलीपैड पर उतरी। इसके बाद वहां से सीधे बानरहाट के आदर्शपल्ली स्थित शीतला मंदिर में पूजा करने पहुंच गई। वहां सड़क पर टहलते हुए ममता ने निवासियों से बातचीत की। इसके अलावा, स्थानीय एक घर में गई और उस परिवार के साथ बात करते हुई चाय भी पी। मुख्यमंत्री को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर काफी लोग जमा हो गए थे। वहां मुख्यमंत्री ने महिलाओं को साड़ी और चादर देने के अलावा बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट और खिलौने भी बांटी। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भी दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री बानरहाट सिंचाई विभाग के बंगले की तरफ निकल गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी मां नहीं है, इसलिए मैं एक बुजुर्ग महिला के घर गई थी। बुजुर्ग महिला के परिवार के साथ चाय भी पिया। परिवार के बुजुर्ग महिला को मुझसे मिलने की बहुत इच्छा थी।