
रानीगंज। रानीगंज विधानसभा के मंगलपुर से लेकर अंडाल क्षेत्र स्थित ईट भट्ठों मे कोयला चोरों के द्वारा अवैध कोयला को खफाया जा रहा है ईट भट्ठों में अब शिल्पांचल में अवैध कोयला तस्करी खुले आम प्रशासन की नाक के नीचे किया जा रहा है। रानीगंज के अंडाल और मंगलपुर इलाके के ईट भट्ठों मे दिन के उजाले में बाइक और साइकिल से अवैध कोयला को किस तरह भट्टो में खफाया जा रहा है। यह तस्वीर खुले आम देखने को मिल रहा है। यही नहीं सूत्रों की माने तो ईट भट्टो में बड़े तादाद में कोयला जमा किया जा रहा है। अवैध कांटा भी बनाया गया है। अंडाल से लेकर मंगलपुर के प्राय ईट भट्टो में जिस तरह कोयला जमा किया जा रहा है वह देखकर तो तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है। आपको बताते चले कि इन दोनों कोयला तस्करी जिले में नंबर वन बन चुकी है। बाराबनी से शुरू होते हुए जामुड़िया, पांडवेश्वर अब अंडाल में खुले आम दिन के उजालों में हो रही है। ज्ञात हो की जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने भी अपने विधानसभा में एक कार्यक्रम में खुद स्वीकार किया कि जामुड़िया में अवैध कोयला तस्करी और डिपो चल रहा है जो कि वह बर्दाश्त नहीं करेंगे पर अब सवाल उठता है। पांडवेश्वर और रानीगंज क्षेत्रों में भी खुलेआम कोयला तस्करी की यह तस्वीरें देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ आपको बताते चले की जब हम लोगों ने एक ईट भट्टा के मालिकों से इस अवैध कोयला के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अंडाल के सभी ईट भट्टो में अवैध कोयला चल रहा है। अब देखना तो यह है इसके बाद प्रशासन का क्या एक्शन होता है।
