रानीगंज/ साइकिल लेकर भारत भ्रमण के लिए निकले पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुंचुरा के प्रदीप विश्वास और संगीता विश्वास रानीगंज पहुंचे जहां रानीगंज निवासियों ने उनका स्वागत किया । रानीगंज के सोन नदी, नन्हे कुमार, बूमपा कर अन्य लोगों ने बतलाया कि पर्यावरण का संदेश पूरे भारतवर्ष में पहुंचाना साइकिल यात्रा के द्वारा बहुत अभूतपूर्व कार्य है रानीगंज वासियों ने दंपति का स्वागत किया एवं उनके जज्बे को सलाम किया। रानीगंज के पर्यावरण के ऊपर काम करने वाली संस्था ग्रीन क्लब आफ रानीगंज एवं फ्रेंड्स क्लब आफ रानीगंज की तरफ से भी उनका स्वागत किया गया। यात्रा में निकले पति-पत्नी ने बतलाया कि 20 नवंबर को मध्य और उत्तर भारत में ग्रीन भारत का संदेश देने के लिए चौथी बार साइकिल यात्रा पर निकलें है जगह-जगह उनका स्वागत हो रहा है। हरित क्रांति और ग्लोबल वार्मिंग के कुप्रभाव को रोकने के लिए पेड़ों के महत्व के बारे में अपना संदेश दे रहे हैं, दूरदराज के क्षेत्रों में फैलाने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। यह जोड़ी पहले चरण में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में साइकिल से अपना अभियान चला चुकी है। उत्तरी बंगाल, असम, मेघालय क्षेत्र में अभियान चुके है। वर्तमान में, उनका लक्ष्य मध्य और उत्तर भारत के पूरे क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देना है। इस दंपत्ति ने बताया कि इस साइकिल यात्रा में करीब 6,500 किलोमीटर का सफर है, जिसे वे छह से सात महीने में तय करेंगे।
फोटो