आग पर काबू पाने के लिये पहुँची दमकल की एक इंजन
कुल्टी।आसनसोल रेल डिवीजन के कुलटी स्टेशन पर शनिवार सुबह अचानक से लगी आग के बाद पुरे स्टेशन परिसर मे अफरा -तफरी का माहौल छा गया, वहीं घटना की खबर सुन आग पर काबू पाने के लिये मौके पर दमकल की एक इंजन पहुँची जो आग बुझाने के कार्य मे जुटी है साथ ही स्टेशन परिसर पर लगी इस आग को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है मौके पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नही घटे जिसको लेकर आरपीएफ की टीम सहित कुलटी थाना भी घटना स्थल पर मौजूद है बताया जा रहा है की सीतारामपुर और कुलटी के बिच कई महीनों से सिंग्नल का कार्य चल रहा था जिसका सारा सामान वहाँ रखा हुआ था जिसमे भारी मात्रा मे केबल भी था अनुमान लगाया जा रहा है की सुबह के वक्त किसी ने उन समानो पर सिगरेट या फिर माचिस जलाकर फेंका होगा जिस कारण उन सामानो मे आग लगी और वह आग धीरे -धीरे कुछ इस कदर विकराल रूप ले ली के सिंगनल के कार्य मे आने वाला सारा केबल व अन्य सामान आग मे धू -धू कर जलने लगा पर सवाल उठता है स्टेशन परिसर मे आरपीएफ की तैनाती के बावजूद ऐसी घटना कैसे और किस तरह घटी आख़िरकार सिंगनल के कार्य मे आने वाले सामानो के इस ढेर के पास अगर कोई खड़ा रहता है या फिर आग लगाता है या सिगरेट पिता है उसपर किसी की नजर क्यों नही गई फिलहाल रेलवे अधिकारीयों के पास भी घटना की जानकारी पहुँच चुकी है जो मामले की अपने स्तर से जाँच कर रहे हैं, इसके आलावा हम आपको यह बताते चलें की जहाँ आग लगी है वहाँ से लोकल पैसेंजर ट्रेन सहित लंबी दुरी से आने -जाने वाली कई ट्रेने गुजरती है अगर आग की लपटें उन ट्रेनों तक पहुँच जाती तब भी कोई अप्रिय घटना घट सक्ति थी फिलहाल अभी तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नही आई है