आसनसोल। ईसीएल मुख्यालय परिसर में भारत के लौह पुरुष के नाम से सुविख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
इस अवसर पर ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों व सभी उपस्थितों के द्वारा सरदार पटेल की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” ली । उपरोक्त कार्यक्रम में ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा, निदेशक (वित्त) मो॰ अंजार आलम एवं निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) नीलेन्दु कुमार सिंह के अतिरिक्त ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
