कुलटी एसीपी सुकांतो बैनर्जी सहित 6 थानो की पुलिस रही मौके पर मौजूद
बराकर। कुलटी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी के बलतोड़िया इलाके के रहने वाले अर्जुन कुरैसी की उसके दोस्तों द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद सोमवार को देर शाम करीब आठ बजकर पाँच मिनट पर झारखंड धनबाद के सदर अस्पताल से अर्जुन कुरैसी के शव को पॉस्मार्टम करवाकर बराकर पुलिस फाड़ी अर्जुन के परिजनों के आवास पर कुलटी एसीपी सुकांतो बैनर्जी सहित कुलटी थाना अंतर्गत आने वाली बराकर पुलिस फाड़ी, नियामतपुर पुलिस फाड़ी, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी, चौरंगी पुलिस फाड़ी, रुपनारायणपुर पुलिस फाड़ी की कड़ी सुरक्षा के बिच अर्जुन कुरैसी के घर एम्बुलेंस के द्वारा लेकर आई, जिसके बाद अर्जुन के शव को देख अर्जुन के परिजन खुदको रोक नही पाए और दहाडें लगाकर रोने लगे, मानो पलभर के लिये पूरा इलाका मातम मे तब्दील हो गया हो वहीं शव को विधिवत अंतिम संस्कार के लिये तैयार किया गया, शव की स्थिति काफी ख़राब थी इस लिये ज्यादा समय के लिये शव को नही रखा गया और इलाके के लोगों की भारी भीड़ व पुलिस के निगरानी के बिच शव को दफ़न कर दिया गया फिलहाल पहली बार ऐसा हुआ है जब पीड़ित परिवार व इलाके के लोग बराकर पुलिस फाड़ी की भूमिका पर बिना कुछ सवाल उठाए उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं खूब सराहना कर रहे हैं, चाहे वो अर्जुन के हत्यारों की गिरफ़्तारी हो या फिर शव बरामद होने के बाद शव के पॉस्मार्टम से लेकर शव के अंतिम संस्कार करने की कोई विधि बराकर पुलिस फाड़ी ने हर कार्य मे अपनी ऐसी भूमिका निभाई जिस भूमिका के कायल पुरे शिल्पाँचल वासी अब हो चुके हैं।वहीं दूसरी ओर बलतोड़िया कमिटी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपना योगदान बखूबी निभाया।
