प्रेस क्लब के संगठन को मजबूत करने पत्रकारों की समस्या सहित कमेटी का विस्तार की घोषणा

 

आसनसोल-आसनसोल लोकसभा अंतर्गत कुल्टी कुल्टी क्लब में रविवार की दोपहर कुल्टी प्रेस क्लब की ओर से एक बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें संगठन को मजबूत करने पत्रकारों की समस्या सहित कमेटी का विस्तार की घोषणा की गई । बैठक की अध्यक्षता कुल्टी प्रेस क्लब के संरक्षक कौशिक गताई ने कि वही संचलक,सलाहकार एसपी सींह ने किया।
सर्वप्रथम संगठन के विषय में चर्चा की गई। साथ ही कुल्टी प्रेस क्लब का एक अस्थाई एक कार्यालय जल्द ही करने की बात करते हुए कहा गया कि पत्रकारों को समाचार संग्रह करने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे हम सब को एकत्रित होने की दरकार है। हम संगठित रहेंगे तो समाज में हो रही हर कुव्यवस्था को प्रकाशित कर सकते हैं। साथ ही कई पत्रकारो परिवार वालो तो कभी वे खुद बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिससे कि संगठित नहीं होने पर उन्हें भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । हमें संगठित होकर उनकी मदद करनी चाहिए। क्यों की हम सभी एक परिवार हैं। वहीं नई कमेटी का विस्तारीकरण की घोषणा की गई जिसमें एडवाइजरी कमेटी में जितेन्द्र जित,मनोज नियोगी,इम्तियाज खान,मिर्ची लाल को रखा गया वही
कुल्टी प्रेस क्लब अध्यक्ष अमरदीप चौहान,उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय,उपाध्यक्ष कल्याण दत्ता, सचिव जहांगीरआलम,संयुक्त सचिव बंटी खान,सह सचिव मोहमद सद्दाम ,सह सचिव मोहमद साबिर,संगठनसचिव बिस्वजीत शर्मा,संयुक्त संगठन सचिव मो वसीम,कोसा अध्यक्ष महेश दे, संयुक्त कोषाध्यक्ष बंटी विश्वकर्मा को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?