कुल्टी।कुल्टी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चालीसवाँ अखाड़ा पर्व का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ अखाड़ा वह ताजिया निकालकर मनाया गया । कुल्टी के सभी लोगों में काफी उत्साह देखा गया सभी समुदाय व पार्टी के लोगों को मंच पर बैठाकर कुल्टी केंदुआ बाजार सदर अखाड़ा के सदर अरशद खान रेनू ने सभी अतिथियों को बेंच पगड़ी पहनकर शर्बत मिठाई खिलाकर अतिथियों का स्वागत किया। वही केंदुआ बाजार सदर अखाड़ा के सदर अरशद खान रेनू को मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग एवं नौजवान लड़कों ने पगड़ी पहनाकर उनका हौसला अफजाई किया। केंदुआ बाजार अखाड़ा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने ताजिया के साथ लोगों द्वारा जगह-जगह हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए और छोटे छोटे बच्चे वह बड़े बुजुर्ग सभी हसन हुसैन के नारे लगाकर देखे गए। अखाड़ा के खिलाड़ियों के लिए कुल्टी सदर अखाड़ा सेवा के लिए सहायता शिविर में ठंडा पानी शर्बत,चाय, बिस्कुट की व्यवस्था के साथ मेडिकल की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व पार्षद प्रेम नाथ साव, पार्षद वकील दास, नदीम अख्तर बबलू,संजय साव, राकेश यादव,प्रिंस खान,आरजू, बिट्टू इकबाल खान,अरमान खान,भुलो खान, इम्तियाज़ खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक बंद नजर आए।
