आसनसोल:आम लोगों के बारे में सोचते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी परियोजनाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए दुआरे सरकार नाम से कार्यक्रम शुरू किया है। इसका परिणाम है कि लगभग 35 सरकारी परियोजनाओं का लाभ लोगों को अपने घर के सामने ही मिल रहा है। आसनसोल नगर वार्ड 63 और 65 के कुल्टी के टी बी हॉस्पिटल ग्राउंड में दुआरे सरकार शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में सुबह से ही काफी लोग जुटे हुए हैं। इस कैंप से सरकारी योजनाओं की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। 63 नंबर वार्ड की पार्षद सलीम अख्तर ने कहीं कि वृद्धावस्था भत्ता जैसी परियोजनाओं का लाभ भी मिल रहीं है। साथ ही स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री, कृषक बंधु जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी इस शिविर से मिल रहीं हैं। इस सरकारी शिविर में वार्ड संख्या 65 के पार्षद नदीम अख़्तर उर्फ़ बबलू भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि दुआरे सरकार शिविर सरकारी कार्यक्रम है। इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के लोगों को सरकारी सुविधाएं ठीक से मिलें।