चिरकुंडा। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित स्लम क्षेत्र झोपड़पट्टी में बसे अवैध अतिक्रमण को रेलवे प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद पांच परिवार दूसरे दिन भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।उनकी सुधि अभी तक न तो चिरकुंडा नगर परिषद के अधिकारियों ने लिया न तो राष्ट्रीय व स्थानित राजनितिक दल के नेताओं ने।वार्ड संख्या दो के निवर्तमान पार्षद भारती कुमारी के पति प्रो अरून कुमार द्वारा पांचो परिवार धुपलाल गोस्वामी,धर्मवीर बैरागी,गौरी देवी,सीमा देवी व कामू पटेल के परिवार को अपने खर्च से भोजन करवा रहे हैं व ढ़ाढस दे रहे हैं।उन्होने कहा कि इन पांचो परिवार को कहीं पर बसाने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं।पांचो परिवार के लोगो ने कहा कि वे लोग इधर उथर मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं उनके पास इतना पैसा नही है कि वे लोग भाड़ा के मकान में जा सकें।
कुमारधुबी रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य हो रहा है इसी को लेकर झोपड़पट्टी में रहने वाले 59 गरीब परिवार के कच्चा घर को तोड़कर विस्थापित किया गया।कई लोग जो सक्षम थे वे भाड़ा के मकान में चले गए व कुछ लोग अपने गांव चले गए।
जानकारी हो कि आसनसोल रेल मंडल के एईएन-टू मुनेश पाण्डेय ने कुमारधुबी स्टेशन के झोपड़पट्टी में अतिक्रमण हटाने के बाद विस्थापित हुए 100 से अधिक गरीब लोगो को अपने पैसे से भोजन कराए थे।