आसनसोल। ऑल इंडिया आदिवासी कोऑर्डिनेशन कमेटी के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई। रैली में भारी संख्या में आदिवासी समाज की महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित हुऐ। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने अपने पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र और वाद्य यंत्र में ले कर चल रहे थे। इसी के साथ आदिवासी के समाज के पुरुष एवं महिलाओं ने अपने पारंपरिक नृत्य भी पेश किया। इस दौरान आदिवासी संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त के दिन को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में हम लोग मनाते हैं और विश्व में जहा भी आदिवासी समाज के लोग रहते है उन सभी के अधिकारों को सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराया गया जो काफी निंदनीय घटना है हम आदिवासी समाज के लोग इस घटना की और निंदा करते हैं। मणिपुर में आदिवासी समाज के महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद किया जा रहा है।