कोलकाता, 8 अगस्त। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनकी समाधि स्थल को कोलकाता के टूरिज्म सर्किट का हिस्सा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसा प्रावधान है कि विभिन्न पर्यटन स्थलों को एक सर्किट में शामिल कर एक टूरिस्ट पैकेज बनाया जाता है। राज्य का पर्यटन विभाग इसी तरह विश्व कवि पर आधारित पर्यटन सर्किट बनायेगा। बोलपुर शांतिनिकेतन, जोरासांको ठाकुरबाड़ी इस सर्किट में होंगे। कविगुरु के समाधि स्थल के निकट नीमतला श्मशान भूमि को भी इसमें जोड़ा जा रहा है।
कलकत्ता नगर पालिका ने यहां गंगा के तट पर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की कब्र का सौंदर्यीकरण पहले ही पूरा कर लिया है। इसे देखने के लिए आम लोग पहले से ही उमड़ते हैं। इस संबंध में पर्यटन विभाग को पहले ही सूचित किया जा चुका है। यह बात कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम और डिप्टी मेयर अतीन घोष ने उस समय कही जब वे श्रावण द्वितीया के अवसर पर निमतला श्मशान घाट पर कविगुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आये थे।
इसके बगल में भूतनाथ मंदिर है, और पास ही में श्मशान घाट है। इसके अलावा बिसर्जन घाट भी है। यह क्षेत्र अत्यधिक आबादी वाला है। यहां चक्ररेल प्लेटफार्म के पास कई दुकानें हैं। स्टैंड रोड की चौड़ाई काफी कम हो गयी है। यहां से अवैध कब्जा हटाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।