कोलकाता, 1 अगस्त । बुजुर्ग नागरिकों से करोड़ों रुपये की वसूली कर ठगी के आरोपों में फंसी तृणमूल कांग्रेस की बहूविवादित सांसद नुसरत जहां पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने और गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि नागरिकों से रुपये वसूल कर नुसरत ने अपने लिए फ्लैट खरीदा है। मंगलवार को राज्य विधानसभा में मीडिया से मुखातिब शुभेंदु ने कहा कि नुसरत ने जो फ्लैट खरीदा है उसका दाम एक करोड़ 55 लाख रुपये है।
दरअसल एक दिन पहले शुभेंदु के सहयोगी शंकुदेन पांडा ने कई बुजुर्ग नागरिकों को लेकर ईडी के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कई दस्तावेज जमा किया था जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि नुसरत जहां ने इन्हें फ्लैट दिलाने के नाम पर 24 करोड़ रुपये की ठगी की है। इससे संबंधित दस्तावेज जमा करके उन्होंने जांच की मांग की है। इसके बाद मंगलवार को शुभेंदु ने कहा कि भ्रष्टाचार बहुत बड़ा है। वरिष्ठ लोगों ने हम लोगों के पास आकर शिकायत दर्ज कराई थी। मैंने शंकुदेव को इसे देखने की जिम्मेवारी दी थी। उन्होंने जाकर के ईडी के संयुक्त निदेशक रैंक के अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि बसीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत सीधे तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं। वरिष्ठ नागरिकों से रुपये की वसूली कौन करता है? जो लोग तृणमूल में हैं वे कुछ भी कर सकते हैं।
दरअसल शंकुदेव ने ईडी को बताया है कि गरियाघाट रोड में एक प्रमोटिंग संस्था है जिसकी ज्वाइंट डायरेक्टर नुसरत हैं। उसी संस्था ने 2014 में 829 लोगों से फ्लैट के लिए प्रति व्यक्ति 5.55 लाख रुपये की वसूली की थी। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि राजारहाट के हिडको के पास थ्री बीएचके फ्लैट दिया जाएगा। तीन सालों के भीतर फ्लैट देने के बात थी लेकिन करीब 10 साल हो जाने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं मिला। ऐसे लोगों से नुसरत बात भी नहीं कर रही हैं जिसके बाद इन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। इस बारे में नुसरत जहां से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इस आरोप के बारे में फिलहाल उन्हें कुछ भी नहीं कहना है।