कोलकाता, 1 अगस्त । पश्चिम बंगाल पुलिस ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम सहित चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य पुलिस विभाग की ओर से मंगलवार अपराह्न जारी बयान में बताया गया है कि सुधीर कुमार नीलकांतम को फिलहाल बंगाल पुलिस में डीआईजी रैंक पर ओएसडी बनाकर भेजा गया है। उनकी जगह सुनील कुमार चौधरी को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राज्य कारागार विभाग के एडीजी संजय सिंह को राज्य पुलिस की सशस्त्र शाखा में एडीजी बनाकर भेजा गया है। जबकि उनकी जगह लक्ष्मी नारायण मीणा को फिलहाल राज्य करेक्शनल सर्विस में एडीजी सह आईजी पद पर नियुक्त किया गया है।