जामुड़िया।मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्यौहार मोहर्रम पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी की अध्यक्षता में जामुड़िया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल,सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत बंद्योपाध्याय, सभी पुलिस फाड़ी के प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ इलाके के सभी मोहर्रम कंमेटियों के सदस्य, शांति समिति के सदस्य,सभी राजनीतिक दलों के नेता,जनप्रतिनीधि और समाज के विशिष्ट लोग मुख्यरूप से मौजूद थे।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसीपी सेंट्रल टू श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही मोहर्रम पर्व मनाये जाएंगे. मोहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है.किसी भी समस्या पर प्रशासन को तत्काल सूचित करें। आपसी सद्भाव के साथ पर्व को संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
वही बैठक में उपस्थित लोगों ने भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही।