बराकर। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 के हॉटतल्ला व शांतिनगर से मंगलवार की शाम को बराकर कांवड़िया संघ के द्वारा श्रद्धालुओ का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।
इस दौरान बराकर कांवड़िया संघ के सदस्य शशि कांत शर्मा ने बताया कि सभी श्रद्धालुओ का जत्था बराकर से सुल्तानगंज के लिए रवाना हो रहा है।सुल्तानगंज पहुंच कर उत्तर वाहिनीं गंगा के पवित्र गंगा जल भर कर 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करेगे और बाबा बैद्यनाथ से देश की सुख,समृद्धि, एकता,अखंडता और उज्जवल भविष्य की कामना करेगे। इस जत्थे में कांवड़िया संघ के संजय रवानी, राजेंद्र रजक, बिल्लू शर्मा, सुनितो मंडल साहित कई सद्स्य शामिल है।
