लखीमपुर खीरी (मुलायम सिंह): ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया कला में दो घरों में लाखों की चोरी की घटना का ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में खमरिया थाना व एसओजी पुलिस टीम के संयुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए गहने, नकदी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को सिगांवर के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपियों से 27170 रुपये की नकदी, सोने-चांदी के गहने, सहित तीन तमंचे बरामद हुई है।
आरोपी खमरिया कला निवासी दंगल सिंह, त्रिकोलिया निवासी नफीस, जयपाल व शेखनपुरवा निवासी आसिफ अली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिन में ऐसे मकानों को चिह्नित करते थे, फिर रेकी कर रात के वक्त चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
