आसनसोल। इस्लाम धर्म के पवित्र त्योहार मुहर्रम को लेकर आसनसोल नगर निगम में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया.इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एसीपी सेंट्रल देवराज दास, आसनसोल दक्षिण थाना के प्रभारी कौशिक कुंडू, पार्षद व बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी,मोहर्रम कंमेटियों के सदस्य व समाज के अन्य वर्गों के गणमान्य लोगों के अलावा पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.इस शांति बैठक में मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्वक कैसे मनाया जाए, इसके बारे में चर्चा की गई है इस दौरान शांति बैठक उपस्थित सभी ने भरोसा जताया कि जिस तरह से आसनसोल में हर त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाया जाता है मोहर्रम भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा। पुलिस प्रशासन की ओर आने वाले मोहर्रम को लेकर कुछ हिदायतें दी गई उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अखाड़े में हथियारों के इस्तेमाल और डीजे पूरी तरह से पाबंदी रहेगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम और पुलिस प्रशासन मोहर्रम कमेटियों के साथ है और इस त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से बनाने के लिए हर तरह का सहयोग किया जाएगा।
