सालानपुर : राज्य में हाल में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई भारी हिंसा के खिलाफ विपक्षी पार्टी भाजपा ने शुक्रवार 21 जुलाई को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली के दिन पूरे राज्यभर में सभी बीडीओ कार्यालयों का घेराव एंव बीडीओ को ज्ञापन समेत मिठाई के साथ एक काले गुलाब देने का अभियान चलाया। बता दे के इसी क्रम में शुक्रवार भाजपा के पश्चिम बर्धमान के अध्यक्ष दिलीप डे के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सालानपुर प्रखंड बीडीओ कार्यालय का घेराव। वही इस दौरान बीडीओ कार्यालय को पुलिस छवनी में तब्दील कर दिया गया था। बीडीओ कार्यालय परिषर से मुख्य द्वरा तक पुलिस ने बेरिकेटिंग कर भाजपा के प्रदर्शनकारियों को रोका। प्रदर्शनकारियों में से चार लोगों बीडीओ अदिति बॉस से मिले एंव ज्ञपन सौंपा हालांकि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में मिठाई एंव काला गुलाब फूल नही देखा गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुये बीडीओ पर विवादस्पद टिप्पणी करते हुये प्रखंड बीडीओ को तृणमूल कांग्रेस का साथी बताया एंव बीडीओ पर पैसे दे कर नोकरी लेने का संदेह जताया, साथ ही उन्होंने ने बीडीओ के योग्यता पर संदेह जताया। उन्होंने ने कहा कि अगर सीबीआई से जाँच हो तो सब सच्च बाहर आएगा। उन्होंने ने पंचायत चुनाव में बीडीओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस को बीडीओ सहयोग कर रही थी ऐसा मुझे सुने को मिली है।
वही बीडीओ अदिति बोस ने सभी आरोपों को निराधार बताया।