रानीगंज। एक ओर जहां तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को धर्मतल्ला में शहीद दिवस मना रही है.वही भाजपा ने राज्य भर के विभिन्न बीडीओ कार्यालयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा का आरोप है कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान जो आतंक फैला,उसमें कई आम लोगों की मौत हुई, पंचायत चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका शर्मनाक रही.इसके विरोध में आज पश्चिम बुर्दवान जिला के सभी बीडीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं इस कार्यक्रम को सामने रखते हुए शुक्रवार को भाजपा के तरफ से रानीगंज बीडीओ कार्यालय का घेराव कर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा गया.इस दौरान भाजपा नेताओं ने पंचायत चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर व्यापक धांधली एवं भाजपा कर्मियों के साथ मारपीट के आरोप लगाते हुऐ बीडीओ की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हमें संदेह हो रहा है कि वे बीडीओ के रूप में कितने योग्य हैं। हालांकि, बीडीओ ने बताया कि सभी आरोप निराधार है और प्रशासन अपना कार्य सही से कर रही है.
विरोध प्रदर्शन को देकते हुऐ मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था ताकि किसी तरह का घटना ना घटे।इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य संपादक सुभाष महतो,आसनसोल दक्षिण मंडल चार के अध्यक्ष संदीप गोप,भाजपा सयोंजक शम्पा रॉय,राज्य युवा कमेटी के सदस्य सैकोत हजारा आदि साहित भाजपा कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।