रानीगंज। 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है आज विभिन्न दलों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह देने के लिए फॉर्म भरवाए गए इस प्रक्रिया को पूरा करने आज वरिष्ठ टीएमसी नेता अभिजीत घटक रानीगंज रानीसर वीडियो कार्यालय पहुंचे इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज टीएमसी के सभी प्रत्याशियों को टीएमसी का चुनाव चिन्ह प्रदान करने के लिए फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया के लिए वह यहां आए हैं उन्होंने इस बात पर विश्वास जताया कि आने वाले पंचायत चुनाव में जनता का आशीर्वाद एक बार फिर टीएमसी को मिलेगा वहीं विपक्ष द्वारा टीएमसी पर विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को धमकाने के आरोप लगाए जा रहे हैं उनको अभिजीत घटक ने पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि यह सरासर झूठे आरोप है।