कोलकाता, 20 मई । पूर्व मेदिनीपुर के एगरा पटाखा कारखाने में गत मंगलवार को हुए विस्फोट मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। जिला पुलिस सूत्रों ने शनिवार शाम इसकी पुष्टि की है। पता चला है कि नौ लोगों की मौत तो वारदात वाले दिन ही हो गई थी। उसके बाद शुक्रवार तड़के कारखाने के मालिक भानु बाग की भी ओडिशा के कटक के रूद्र अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद देर रात एक और घायल की कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में मौत हुई है। उसका नाम रवींद्रनाथ माइती है। वह एगरा के ही रहने वाले थे। झुलसी हुई हालत में पहले उसे पूर्व मेदिनीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से हालत गंभीर होने पर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। 80 फ़ीसदी जली हुई हालत में अस्पताल लाया गया था। पिछले चार दिनों से लगातार चिकित्सा चल रही थे लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया है। अस्पताल में एक और की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनका नाम पिंकी माइती है। उसने भी शनिवार को दम तोड़ दिया है। वह भी वारदात के समय पटाखा बनाने का काम कर रही थी और ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गई थी।