चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत कापासारा/सुन्दरनगर बराकर नदी के बालू घाट को गलत तरीके से जियो-लोजिकल सर्वे में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत में दिखाकर पंचायती राज को आवंटित करने को लेकर भाजपा जिला ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चिनप कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार से मिलकर आपत्ति पत्र दिया व कहा कि कापासारा/सुन्दरनगर बालू घाट को चिरकुंडा नगर परिषद के माध्यम से बालू उठाव हेतु तत्काल कार्रवाई करने की मांग कि ताकि नगर परिषद को राजस्व के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को भी गति मिल सके।
जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह बालू घाट बराकर नदी के तट पर अवस्थित है यह वर्षों से चिनप का क्षेत्र रहा है और आज भी नक्शा के हिसाब से है।
पूर्व में चिनप द्वारा इस घाट को अनेकों बार नगर परिषद द्वारा अपने देखरेख में सार्वजनिक विज्ञापन देकर नीलामी करवाई गई है व राजस्व प्राप्त किया गया है।
वर्तमान में इस घाट को डुमरकुंडा पंचायत को देने से नगर परिषद चिरकुंडा को करोड़ों रू की राजस्व की आर्थिक क्षति होगी।
वर्तमान में इस घाट से बालू उठाव नही होने के कारन नगर परिषद में सैकड़ों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास व अन्य विकास कार्य लंबित है।
सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ प्रशासनिक व बालू माफियाओं के गठजोड़ के कारन कापासारा/सुन्दरनगर बराकर नदी बालू घाट को गलत तरीके से जिओ लोजिकल सर्वे में डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत में दिखाया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में जयप्रकाश सिंह के साथ पप्पु सिंह,सुशील चंद्रवंशी,सुनिता देवी,अभिषेक दास,प्रदीप गोराई आदि थे।