रानीगंज। स्पोर्ट्स असेंबली कोयलांचल की सुप्रसिद्ध संस्था कि वर्ष 2023/ 24 के नए मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष कमलनयन झुनझुनवाला, सचिव मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल खेड़िया, कोषाध्यक्ष अनिल पोद्दार,सलाहकार दीपक जलान,कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन खेतान, गौतम सराफ,जयप्रकाश मुरारका एवंअनीश पोद्दार मैनेजिंग कमेटी में मुख्य रूप से शामिल है। अध्यक्ष पवन बाजोरिया ने अपना कार्यकाल पूरा होने पर रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं नए अध्यक्ष को संस्था की जिम्मेवारी सौंपी। नवनियुक्त अध्यक्ष कमल झुनझुनवाला ने कहा कि कोयला अंचल शिल्पांचल का सबसे प्रसिद्ध खेलकूद की संस्था है जहां सभी तरह के खेलकूद के आयाम व्यायाम एवं वातानुकूलित अत्याधुनिक इंडौर की व्यवस्था है प्रत्येक खेलों की कोचिंग भी यहां कराई जाती है इसके अलावा प्रत्येक त्यौहार पर बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज पर कार्यक्रम इस क्लब में आयोजित किए जाते हैं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। हमारे कार्यकाल में भी सभी सदस्यों के सहयोग के साथ प्रत्येक त्योहार पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे एवं संस्था का विकास चौतरफा होता रहे इसके लिए भी हम लोग प्रयासरत रहेंगे।अनीश पोद्दार ने कहा कि रानीगंज के इस संस्था में परिवार सहित यहां सभी आनंद उठाते हैं इस तरह का क्लब का माहौल एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पश्चिम बंगाल का सुप्रसिद्ध संस्था माना जाता है। यहां के लोग बड़े-बड़े अनुष्ठान में महानगर ना जाकर रानीगंज में ही इस संस्था के कार्यक्रम में आनंद उठाते हैं। महानगर के तर्ज पर रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया गया है जहां डीसको एवं किटी पार्टी के लिए मनोरंजन की व्यवस्था है। रेस्टोरेंट के नीचे कवर्ड स्विमिंग पूल का भव्य निर्माण किया गया है।