कोलकाता, 16 मई । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ ने 19 लाख 76 हजार बांग्लादेशी टाका और 650 ग्राम डार्क ब्राउन पाउडर बरामद किया है। इसे तस्कर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में थे लेकिन जवानों की तत्परता के वजह से सामान को मौके पर फेंक कर भागने को मजबूर हुए। घटना सीमा चौकी बिस्टोगंज की है। बीएसएफ ने मंगलवार को जारी बयान में बताया है कि सोमवार की रात उक्त जगह पर तार के बाड़ को पार करने की फिराक में लगे थे लेकिन पुख्ता सूचना मिलने की वजह से घेराबंदी कर दी गई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ तस्कर सीमा की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जवानों को देखकर एक बैग मौके पर ही फेंक कर फरार हो गए। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से मादक पदार्थ और बांग्लादेश की मुद्रा बरामद हुई है। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय तेहट थाने को सौंप दिया गया है।