रानीगंज । रानीगंज के रहने वाले साकेत बगड़िया एवं मेघा बगड़िया की पुत्री निशिका ने आसनसोल एजी चर्च से इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 99% अंक हासिल कर पूरे रानीगंज का मान बढ़ाया है साथ में नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति का मान बढ़ाया है। मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि हम निशिका को धन्यवाद देते हैं और उच्च शिक्षा के लिए और भी अच्छा प्रदर्शन कर रानीगंज का मान सम्मान पूरे देश में करने की आशा करते हैं। निशिका ने बतलाया की आसनसोल के एजी चर्च स्कूल से कक्षा दसवीं में टॉपर होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है उन्होंने सफलता का श्रेय मेहनत, आत्मविश्वास ,लगन एवं परिवार वालों का आशीर्वाद बतलाया। कहा कि प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई में वक्त देती थी।