अंग्रेजी लेखन, शब्द ज्ञान एवं वाक प्रतियोगिता का आयोजन

 

कुल्टी।कुल्टी रानितलाब स्थित सेल ग्रोथ वर्क्स के नेताजी सुभाष पार्क में कुल्टी न्यू टैलेंट द्वारा कुल्टी क्षेत्र के हिंदी माध्यम स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियो के अंग्रेजी ज्ञान एवं बौद्धिक विकास के लिए रविवार की देर शाम
अंग्रेजी लेखन, शब्द ज्ञान एवं वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कुल्टी क्षेत्र के हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषा भाषी विद्यार्थियो के अंग्रेजी ज्ञान के विकाश के लिए आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ कुल्टी न्यू टैलेंट की संस्थापक पिंकी कुमारी बर्णवाल एवं अध्यक्ष सतीश मोदी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, सत्यदेवा एडू प्राइम के निदेशक पंकज प्रसाद , कुल्टी मोदी समाज के अध्यक्ष प्रेम कुमार बर्णवाल को मोमेंटो,उतरिये एवं फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल्टी न्यू टैलेंट की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुल्टी की छात्रा स्वस्तिका सिंह द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक के लेखन के साथ विशेष उपलब्धियों के लिए मोमेंटो , मानपत्र एवं उतरिये देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान लगभग 80 छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी लेखन, अंग्रेजी शब्द ज्ञान एवम अंग्रेजी बोलने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को अतिथियो के हाथों मोमेंटो, मैडल देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित प्रतिभागियो में साक्षी अग्रवाल, श्रेया महतो, सुमन सिंह, आयुष मोदी, ज्योति यादव, आदित्य चौधरी,पायल दास, के साथ सभी सफल प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने कहा कि बर्तमान समय मे विद्यार्थियो को उन सभी भाषाओं की जानकारी एवम कमांड होनी चाहिए, अंग्रेजी भाषा सीखना की बर्तमान में अनिवार्यता एवम चलन काफी तेजी से बढ़ी है , अतः इसके लिए सटीक शिक्षा एवम मार्गदर्षन की आवश्यकता है ।
हिंदी भाषी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियो के लिए शिक्षक सतीश मोदी का सराहनीय प्रयास स्वागत योग्य एवम प्रसंसनिय है ।
ईस अवसर पर कुल्टी न्यू टैलेंट की संस्थापक पिंकी कुमारी बर्णवाल एवम अध्यक्ष सतीश मोदी ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषी विद्यार्थियो को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान देकर उनकी क्षमता एवम आत्मबिस्वास को बढ़ाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?