कोलकाता, 13 मई । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता में मौजूद हैं। शनिवार शाम के समय उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर जाकर मुलाकात की है। कालीघाट स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री सलमान खान का अपने दरवाजे पर इंतजार कर रही थीं। शाम 4:00 बजे के करीब कड़ी सुरक्षा के बीच भाईजान सीएम आवास पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री ने उत्तरीय ओढ़ाकर सलमान खान का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के आवास के पास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए थे जिन्हें बांस के घेरे के चारों तरफ रोका गया था। सीएम ने उनकी ओर इशारा किया जिसके बाद सलमान खान ने सभी का अभिवादन किया। लोग उनका वीडियो बना रहे थे। सलमान ने भी कंधा पकड़ कर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उसके बाद ममता बनर्जी उनका हाथ पकड़ कर अपने घर के अंदर ले गईं।
सूत्रों ने बताया है कि सलमान को बंगाल की मशहूर मीठी दही और रसगुल्ले सीएम ने खिलाई है। दोनों के बीच करीब 25 मिनट तक मुलाकात चली है। सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने इस साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आने के लिए भी सलमान को आमंत्रित किया है।
उल्लेखनीय है कि 14 साल बाद सलमान कोलकाता में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे हुए हैं। ईस्ट बंगाल क्लब ग्राउंड में “दबंग द टूर रीलोडेड” नाम से आयोजित हुए कार्यक्रम में सलमान को परफॉर्म करना है। उनके साथ बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी आए हुए हैं।
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 12:00 बजे के करीब सलमान कोलकाता पहुंचे हैं। हाल ही में उन्हें धमकी मिली थी जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।