रानीगंज। लायंस क्लब रानीगंज महिला शाखा गरिमा की ओर से स्कूली छात्राओं के बीच पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल होने वाली सैनिटरी पैड वितरण की गई। स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद दिब्येंदु भगत ने कहा कि लायंस क्लब ने छात्राओं के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसी पहल की है, जो बहुत ही सराहनीय है। महिलाओं में मासिक धर्म युवावस्था से ही शुरू हो जाती है, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष
राजेश जिंदल ने कहा कि लायंस क्लब स्वच्छ तन-मन व स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से काफी समय से तरह-तरह के कार्य करता आ रहा है। प्रथम चरण में रानीगंज सियारसोल राज उच्च विद्यालय स्थित हिंदी बालिका विद्यालय एवं शिशु बागान स्थित श्री दुर्गा विद्यालय बालिका विद्यालय के लगभग 800 छात्राओं एवं तृणमूल की महिला सदस्यों को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया ।
