कोलकाता, 07 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध बाउल कलाकार पद्मश्री पूर्ण दास के बेटे दिव्येंदु दास शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश भाजपा केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में भाजपा का झंडा थामा। ऐसे में दिव्येंदु दास के पंचायत चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए दिव्येंदु दास ने कहा कि हमारे राज्य या देश के विकास के लिए सबसे अधिक महत्व स्वास्थ्य और शिक्षा का होता है। ऐसे में इन दो क्षेत्रों में सबसे अधिक विकास और सुधार की आवश्यकता है। आज के दौर में पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है, यह हमसे छिपी नहीं है। मैं अपना संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहता था, इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं।
पंचायत चुनाव लड़ने के विषय में दिव्येंदु दास ने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो मैं जरूर चुनाव लड़ लूंगा। अब मैं नरेंद्र मोदी की पार्टी का सदस्य हूं। मुझे प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार जैसा निर्देश देंगे मैं वह काम करूंगा। कला जगत में दिव्येंदु दास एक जाना माना नाम है।