सिलीगुड़ी, 05 अप्रैल। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयू) में लगाए गए 240 सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन हो गया। एनबीयू के कुलपति ओमप्रकाश मिश्रा ने बुधवार को विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ फ्री वाई-फाई सिस्टम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर, ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि हॉस्टल और प्रशासनिक भवनों में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। अब पूरा विश्वविद्यालय में 240 सीसीटीवी कैमरे लगाए गये है। वहीं, उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और प्रोफेसरों की सुविधा के लिए फ्री वाईफाई सेवा भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के प्रगति के लिए कई अहम पहल किये जाएंगे।