कोलकाता, 05 अप्रैल । पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा ऊपर हमले के बाद कई जगहों पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा से सबक लेते हुए कोलकाता पुलिस ने हनुमान जयंती को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। गुरुवार को हनुमान जयंती है। उस दिन कोलकाता में कई रैलियां होनी हैं। कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार शाम इस बारे में जारी निर्देशिका में स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी तरह की शोभायात्रा के लिए पुलिस से अनुमति लेनी होगी। कोलकाता पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और उसमें जो भी शर्तें हैं उन्हें पूरा करना होगा। शोभायात्रा में अस्त्र-शस्त्र यहां तक कि लाठी लेकर भी चलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा शोभायात्रा में कितने लोग शामिल होंगे यह भी बताना होगा आयोजकों के नाम पता के साथ संपर्क की सारी जानकारी अपलोड करनी होगी। शोभायात्रा का रूट भी कोलकाता पुलिस को पहले से बताना होगा और उसके बाद पुलिस तय करेगी कि शोभायात्रा की अनुमति दी जाएगी कि नहीं।
उल्लेखनीय है कि शोभायात्रा पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा, हुगली और कई अन्य जगहों पर हमले हुए जिसके बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। बुधवार को ही मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा सकती है।