कोलकाता, 17 मार्च । मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में जहां हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की करारी शिकस्त हुई है वहां के रिटर्निग ऑफिसर, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सहित चार अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसे लेकर विपक्ष ने इन अधिकारियों को हार की सजा देने का आरोप ममता बनर्जी की सरकार पर लगाया है।
शुक्रवार को कुल 80 बीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें ये अधिकारी भी हैं। सागर्दिघी उपचुनाव के रिटर्निग अधिकारी थे दिव्येंदु मजूमदार। उन्हें पश्चिम बर्दवान जिला परिषद का डिप्टी सेक्रेटरी बनाकर भेजा गया है। अब तक वह मुर्शिदाबाद जिले के डिप्टी डीएल एंड एलआरओ पद पर थे। इसके साथ की मुर्शिदाबाद जिले के तीन बीडीओ का तबादला किया गया है। इसमें सागरदिघी के बीडीओ सुरजीत चट्टोपाध्याय हैं। उन्हें नदिया के कल्याणी पंचायत और ग्रामीण विकास दफ्तर में प्रशिक्षण केंद्र का ओएसडी बना दिया गया है। यह अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण पद माना जाता है। उनकी जगह दार्जिलिंग के डिप्टी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर संजय सीकदार को बीडीओ बनाकर लाया गया है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज ब्लॉक के वीडियो सौरभ बसु को दार्जिलिंग भेज दिया गया है।
इसके अलावा डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी देवोत्तम सरकार को रघुनाथगंज-2 का बीडीओ बनाया गया है। देवोत्तम कार्शियांग में तैनात थे। उनके स्थान पर शमशेरगंज बीडीओ कृष्णचंद्र मुंडा को भेजा गया है। सुजीतचंद्र लोध को शमशेरगंज का बीडीओ बनाया गया है। वह हुगली जिले में कार्यरत थे।
इस पर सागरदिघी के विधायक बायरन बिस्वास ने कहा, “सरकार के प्रशासनिक तबादले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते। लेकिन अगर वोट की वजह से तबादला होता है तो नि:संदेह यह बुरी बात है।”
मुर्शिदाबाद के बीजेपी विधायक गौरी शंकर घोष ने कहा, ”चुनाव में हार के बाद सरकार की जगह पार्टी के नेताओं का विभिन्न पदों से ट्रांसफर किया जा रहा है। नौकरशाह भी बख्शे नहीं जा रहे हैं। यहीं से पता चलता है कि मुख्यमंत्री वास्तव में प्रशासन के माध्यम से पार्टी को चलाती हैं।”
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी इस पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी की पार्टी ताहिरपुर (पंचायत) में हार गई और आयोजन समिति बंद कर दी। सागरदिघी में हार के बाद भोला पांडे (आईपीएस अधिकारी) क्लोज कर दिया। आज (शुक्रवार) 80 बीडीओ के तबादला आदेश देखेंगे। इसमें सागरदिघी शीर्ष पर है। क्योंकि ममता बनर्जी वहां हार गई हैं।”
शुभेंदु ने आगे कहा, ”मैं उस बीडीओ से कहूंगा कि अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आई तो मैं आपको मुख्यमंत्री कार्यालय में ले आऊंगा। बस जी हजूरी बंद कर दीजिए।”
उल्लेखनीय है कि गत दो मार्च को सागरदिघी उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। वामपंथी कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन ने 25 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी।