आसनसोल। नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर के तरफ से बुधवार एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर विधान उपाध्याय से गुहार लगाई कि शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत दिवस यानी 23 मार्च का दिन हर एक भारतवासी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दिन को याद करते हुए नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर की तरफ से हर साल उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि आसनसोल के भगत सिंह मोड़ इलाके में शहीदे आजम भगत सिंह की जो प्रतिमा लगी हुई है। उसे 23 मार्च 1983 को नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर की तरफ से लगाया गया था। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से अब तक मूर्ति की देखरेख की जाती थी। जब से यह मूर्ति चौराहे के बीचो बीच लगाई गई है। आसनसोल नगर निगम इसकी देखरेख करता है। नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर की तरफ से प्रतिनिधिमंडल ने मेयर विधान उपाध्याय से अनुरोध किया कि उस मूर्ति के आसपास जो झाड़ियां उग आई हैं। उनकी कटाई की जाए, मूर्ति की साफ-सफाई की जाए तथा रंग रोगन किया जाए।मेयर ने कहा कि 23 मार्च से पहले वह सारा काम हो जाएगा। इसके साथ ही संस्था की तरफ से मेयर से यह अनुरोध भी किया गया के आज की नई पीढ़ी को शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन और भारत की आजादी के आंदोलन में उनके योगदान के बारे में बताने के लिए स्कूल में भी इंतजाम किया जाए। मेयर ने कहा कि इन सभी विषय को गंभीरता से देखा जाएगा और कदम उठाए जाएंगे । इस मौके पर चरणजीत सिंह, जसवंत सिंह घुम्मन, चरण सिंह, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, मंजीत सिंह, अनिल सिंह, रघुवीर सिंह, जिन्दू मलहोत्रा आदि उपस्थित थे।