आसनसोल। आसनसोल दक्षिण विधानसभा की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पर कोलकाता में हुए हमले के विरोध में भाजपा समर्थकों ने आसनसोल में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्र पाल पर कोलकाता में हुए हमले के खिलाफ भाजपा समर्थकों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन किया।भाजपा समर्थकों के द्वारा बर्नपुर के चित्रा मोड़ में रोड जाम कर विरोध किया गया। मौके पर भाजपा युवा नेता सुदीप चौधरी, मदन मोहन चौबे, अनमोल सिंह, डॉ. इबरार अहमद के नेतृत्व में लगभग 30 मिनट सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। राज्य सरकार एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर डॉ. इबरार अहमद ने कहा इसी तरह भाजपा समर्थकों पर हमला होता रहा तो इससे भी ज्यादा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर संगीता नोनिया, प्रिया प्रमाणिक, टीना दे, पंकज दास, काजल मण्डल, संजय पाल, विकी यादव, रोबिन परमाणिक के साथ अन्य नेता मौजूद थे।