जमुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया थाना अंतर्गत चुरुलिया फाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चुरुलिया फाड़ी पुलिस की तत्परता से छापेमारी के दौरान एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया और इसके साथ ही उसके पास से एक मोटर बाइक भी बरामद किया। गिरफ्तार युवक का नाम विकास रुइदास है.जामुड़िया पुलिस सूत्रों के अनुसार चुरुलिया फाड़ी अधिकारी बिस्वजीत राय व अन्य पुलिसकर्मियों को कल शाम गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि जामुड़िया चुरुलिया ग्राम पंचायत के चुरुलिया श्रीराम कुले पारा के विकास रूइदास के पास हथियार है एवं उस हथियार का इस्तेमाल इलाके में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकता था। उससे पहले ही पुलिस ने विकास रूइदास के घर पर छापा मारा और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 303 राउंड ताजा कारतूस, एक देसी पाइप गन और एक बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की है. जामुड़िया थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को आसनसोल जिला कोर्ट में भेजा गया।