कोलकाता, 28 फरवरी। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल संविधान के मुताबिक काम कर रहे हैं। दरअसल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक पर हमले के बाद राजभवन की ओर से तीखा बयान जारी किया गया था और कहा गया था कि अगर सरकार उचित कार्रवाई नहीं करेगी तो राजभवन खामोश नहीं बैठेगा। इसे लेकर तृणमूल के मुखपत्र “जागो बांग्ला” में राज्यपाल पर सवाल खड़े किए गए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि पूर्व के राज्यपालों की तरह नए राज्यपाल से भी राज्य सरकार का टकराव शुरू हो सकता है। लेकिन सोमवार और मंगलवार को लगातार दो दिनों तक राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने नवनियुक्त राज्यपाल के साथ बैठक की और कुलपतियों की नियुक्ति संबंधी मुद्दे को सुलझाया। दोनों ने मिलकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस पर कहा कि शिक्षा के मुद्दे पर कभी कोई टकराव नहीं होगा। इसके बाद मंगलवार शाम विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि राज्यपाल कुछ गलत कर रहे हैं। वह संविधान के मुताबिक काम कर रहे हैं। राज्य सरकार के साथ उनका संपर्क अच्छा है और विधानसभा की कार्रवाई में भी उनकी काफी मदद मिली है। कोई टकराव नहीं है।