चिरकुंडा(संवाददाता):होली त्योहार व शब-ए-बारात शांति पुर्वक व उल्लास के साथ मनाने को लेकर चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे पर्व को शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई व विभिन्न वार्डो में समुचित लाईट की व्यवस्था की बाते आम नागरिको ने उठाया वही शराब पर पुर्णतः रोक लगाने के लिए प्रशासन से अपील की गयी नागरिको द्वारा चिन्हित स्थानो को बताया जहां पर प्रशासन की नजर जानी चाहिए।पर्व पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले बाइकर्स को प्रशासन द्वारा दंडित करने की भी बात उठी।मौके पर नगर अध्यक्ष डबलू बाउरी ने बताया की नगर परिषद अपनी व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर ली है। पानी व बिजली को लेकर एग्यारकुंड बिडिओ विनोद कर्मकार ने कहा कि प्रशासन जहां जहां होलिका दहन होगा वहा पुलिस तैनात रहेगी। अनजान व्यक्तियो पर रंग न डाले विवाद उत्पन्न होगा यह खुशियो का त्योहार है। जलाशयो के पास भी प्रशासन की नजर रहेगी शराबियो पर कार्यवाही होगी और बाइकर्स को पकडने पर आन द स्पाट कार्रवाई होगी।धार्मिक स्थल व सडको पर सफाई अभियान चलाया जाएगा वही अश्लील गितो पर पुर्णतः पाबंदी रहेगी।शराब के नशे मे पकडे जाने पर पुलिस कार्यवाही करेगी। मौके पर चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिह ने बताया कि प्रतिदिन एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चल रही है प्रतिदिन बाइकर्स पर कार्यवाही की जा रही है चिन्हित स्थानो पर अवैध शराब दुकान पर कार्रवाई होगी।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुनिल सिंह ने किया व संचालन योगनाथ गोस्वामी ने किया तथा बैठक में नगर अध्यक्ष डबलू बाउरी,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कर्मकार,कनिय अभियंता उत्तम कुमार,मुरली तुरी,संतु चटर्जी,काजल चक्रवर्ती,फिरोज अंसारी,सुनिता सिंह,जियाउद्दीन साह,प्रो अरून कुमार,फिरोज खान,कृष्णा सिंह,रिंटु पाठक,सुनिता देवी,आश मोहम्मद,दीनानाथ रविदास,बरूण दे,रणजीत बाउरी,रणजीत रवानी,इरफान अहमद खान,नांटु गोस्वामी,कल्याण राय आदि मौजुद थे।