आसनसोल(संवाददाता):मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित मुक्केबाज़ खिलाड़ी शिक्षा नरवाल ने स्वर्ण पदक जीता। शिल्पांचल के जाने-माने समाजसेवी,उद्योगपति व मैथन अलॉयज लिमिटेड के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने कोलकाता सारांश को बताया कि हमारी कंपनी मैथन अलॉयज लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित मुक्केबाज़ शिक्षा नरवाल ने 23 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप में 54 किग्रा भार वर्ग में शनिवार को स्वर्ण पदक जीता कर भारत का नाम रौशन किया है। सुभाष अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ने हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने सिक्षा को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।
