सालनपुर(संवाददाता):सलनपुर प्रखंड के बासुदेव पुर जेमारी ग्राम पंचायत के अमझरिया मुक्ति धाम श्मशान काली पूजा समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल के मेयर व बरबनी विधायक बिधान उपाध्याय महाशय मौजूद रहे.
शमसान काली पूजा के अवसर पर इस चार दिवसीय आयोजन की शुभ शुरुआत 23 नवंबर को पूजा अर्चना के साथ सुभारम्ब हुए।पूजा के अंत कई कार्यक्रम रखे गए पहले दो दिन लीला कीर्तन का अयोजन के बाद तीसरे दिन कबी गीत और चौथे दिन बाउल गीत के साथ जी बांग्ला के प्रसिद्ध कलाकार चिन्मय सरकार का संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसके अलावा इस दिन मंदिर समिति की ओर से खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया और स्वयं विधायक द्वारा प्रसाद वितरण किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर बिधान उपाध्याय ने कालीमाता मंदिर में माथा टेककर सभी को अवगत कराया कि मैं विधायक या महापौर नहीं, आपके घर का पुत्र हूं, इसलिए सभी मुझे अपने घर के पुत्र के रूप में याद करें. आपके साथ। कोई भी फायदे या नुकसान मुझे बताएं। इसके अलावा, उन्होंने इस मंदिर के लिए सबमर्सेल, हाई मास्क, एक कार्यालय भवन, श्मशान घाट का निर्माण भी किया है।
मंदिर समिति की ओर से अमल तिवारी ने कहा कि मुक्तिधर्म समिति के प्रबंधन के तहत हर साल मंदिर में शहद पूजा और प्रसाद का वितरण किया जाता है.
