चिरकुंडा(संवाददाता):कुमारधुबी बगान धौड़ा में KMCEL कारखाना के मजदूरों के बकाया वेतन और आवास समस्या को लेकर रविवार को मासस नेता संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यरूप से निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मौजूद रहे। बैठक में सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित हुए। बैठक में KMCEL कारखाना के मजदूरों ने बकाया पेमेंट मिले और आवास ना खाली हो इन सभी बातों को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के समक्ष रखा। बैठक में मजदूरों की लड़ाई आगे तक ले जाने के लिए एक कमेटी बनाया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मासस इसकी लड़ाई शुरू से लड़ते आ रही है। मासस मजदूरों के साथ है मजदूरों का सभी बकाया वेतन ब्याज के साथ मिले इसके लिए आगे लड़ाई लड़ी जाएगी। मजदूर जिस आवास में है वे वही रहगें। उनका घर खाली नही करने दिया जाएगा। अन्य राजनीति दल मजदूरों के मन में डर की भावना उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे पार्टियों से लोगों दूर रहे। मजदूरो का हक और अधिकार मिले मासस अंत तक साथ रहेगी।
मौके पर लक्ष्मण प्रसाद, सूर्य देव झा,धर्मराज यादव, मोहम्मद वाहिद अंसारी, अशोक कुमार तिवारी, हरे राम शर्मा ,राजू राय, रामकिशन यादव, अमरेश चक्रवर्ती, सोनू पासवान, दशरथ यादव, भोला शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
