रानीगंज(संवाददाता): शिल्पांचल की सुप्रसिद्ध खेलकूद की संस्थान स्पोर्ट्स असेंबली के तत्वधान में गरबा का आयोजन।महानगरों की तर्ज पर रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली क्लब में डांडिया का कार्यक्रम देर रात तक परिवार सहित संस्था के सदस्य डांडिया में झूमते रहे। कोलकाता से आए डिस्को डांडिया के कलाकार पायल ,काजल, जैस्मिन एवं सोनी के द्वारा रंगारंग डांडिया कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देर रात तक रहा। लोग डांडिया की धुन म्यूजिक पर डांडिया गरबा करते रहे पसीनौ पसीन होने पर भी दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ। संस्था के अध्यक्ष पवन बाजोरिया ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर एवं पांच सितारा होटलों के तर्ज पर गरबा डांडिया का आयोजन यहां हुआ है लोगों ने काफी पसंद किया है इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अनीश पोद्दार ने कहा कि जिला की सबसे संस्था स्पोर्ट्स असेंबली के द्वारा प्रत्येक त्यौहार पर महानगरों की तर्ज पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। संस्था के सचिव सौरभ खेतान ने बताया कि दर्शकों का उत्साह जबरदस्त रहा बच्चे भी लगातार थिरकते रहे।
