बराकर : समाजवाद के प्रवर्तक अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट की ओर से सोमवार को विराट शोभायात्रा धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कर किया। श्री अग्रसेन भवन के प्रांगण में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित अग्रवाल बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए जिसमे विश्वनाथ केजरीवाल, कैलाश मनसारामका सुभाष जालान, शिवकुमार अग्रवाल,निरंजन अग्रवाल, दिलीप केडिया,अर्जुन अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल मौजूद थे इस अवसर पर शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जी महाराज समाजवाद के अग्रदूत थे उनके राज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया जाता था। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी महाराज के अनुयायियों ने आज भी समाज के जरूरतमंद लोगों के प्रति सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी है।