अंडाल। फल और दूध के कंटेनर में कोयला तस्करी का मामला अब हुआ पुराना बस में कोयला ले जाने का मामला आया सामने।आसनसोल से बर्दवान जा रही एक गैरसरकारी बस में 35 से 40 बोरा कोयला पाया गया। दरअसल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंडाल ट्रैफिक ओसी व अंडाल थाना पुलिस ने संयुक्त प्रयास से
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल से आ रही एक बस को अंडाल ग्राम मोड़ में जांच के लिए रोका जिसमें जांच के दौरान बस से 35 से 40 बोरा कोयला बरामद किया गया।गौरतलब है कि हाल ही में इससे पहले दूध के कंटेनर में कोयला भर कर ले जाने का मामला सामने आया था उसके बाद फल के कंटेनर में भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखी गई जहां पर फल के कंटेनर में भी बोरे में कोयला लदा हुआ था और आज एक बार फिर बस में अवैध तरीके से कोयला बोरे भरकर ले जाने की खबर सामने आई है आपको बता दें की बस से बरामद किए गए अवैध कोयला को पुलिस ने जप्त कर लिया और ₹10000 का चालान काट कर बस को रवाना कर दिया गया लेकिन इस घटना के विषय में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को थाने में लाया गया है।
