विभिन्न प्रकार का नशा व महिला सुरक्षा सहित साईबर सुरक्षा को लेकर जागरूक और ट्रेफिक वेवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश
आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल के रबिन्द्र भवन मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनर के नेतृत्व मे जिले के तमाम थाना व पुलिस फाड़ी प्रभारियों के साथ 1200 पूजा कमिटीयों के सदस्यों की अहम् बैठक हुई। इस दौरान जिले के करीब 1200 पूजा कमिटीयों के बिच 60 हजार रुपए का चेक भी वितरण किया गया। इस बैठक मे पुलिस कमिश्नर ने पूजा कमिटीयों व थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए की वह अपने -अपने थाना इलाके मे होने वाले पूजा पंडालों पर सुरक्षा वेवस्था दुरुस्त करें, साथ ही वहाँ की ट्रेफिक वेवस्था के साथ -साथ महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दें, यहीं नही उन्होने यह भी कहा की दुर्गापूजा के समय पूजा पंडालों व उसके आसपास कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के नशे मे धुत लोग भी कई तरह के अपराध को अंजाम देते हैं, ऐसे मे पुलिस के साथ -साथ पूजा कमिटीयों को भी ऐसे लोगों पर ध्यान देना होगा, चाहे वह नशे का कारोबार कर रहे हों या फिर नशे का सेवन उन्होने खासकर ड्रग्स सेवन करने व उसकी खरीद बिक्री करने वालों पर भी ज्यादा ध्यान देने की बात कही, वहीं उन्होंने यह भी कहा की हर पूजा पंडालो पर साईबर ठगों से सुरक्षा को लेकर जागरूक करने व अचानक से आग लगने के समय कैसे खुदकी व दूसरों की रक्षा करें जिसके लिये एवरनेश कार्यक्रम का भी आयोजन करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने शिल्पाँचल वासियों को दुर्गापूजा की बधाई देते हुए यह कहा की वह आशा करेंगे की लोग अच्छे तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा का त्योहार मनाएँगे
