भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से आसनसोल के जिला शासक कार्यालय के समक्ष कर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया

 

आसनसोल । भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से आसनसोल के जिला शासक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया और एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके उपरांत बुधा पानी टंकी मोड़ से रैली निकाली गई। रैली एसबी गोराई रोड होकर एसडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन में तब्दील हो गया। इस संदर्भ में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि 13 सितंबर को भाजपा द्वारा जो नवान्नो अभियान चलाया गया था। उसमें पूरे प्रदेश से भाजपा कर्मियों समर्थक जुटे थे। उस अभियान को विफल करने के लिए जिस तरह से बंगाल पुलिस द्वारा अत्याचार किया गया था। इसी के खिलाफ आज एसडीओ को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। वहीं भाजपा जिला युवा मोर्चा नेता अभिजीत राय ने कहा कि 13 सितंबर के नवान्नो अभियान में बंगाल पुलिस द्वारा जो अत्याचार किया गया था उसी के खिलाफ आज भाजपा युवा सौंपा है। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को ज्ञापन
सोपा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा कर्मियों पर पुलिस द्वारा अत्याचार किया गया था। वह कहीं से भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है । और इसी के खिलाफ आगे अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से संतोष सिंह, सैकत हाजरा, राहुल सिंह संगठन के अध्यक्ष मलय चक्रवर्ती और भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, पार्षद गौरव गुप्ता, भृगु ठाकुर सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *