कोलकाता । एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप झेल रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के मंत्री जो ज्योतिप्रिय मल्लिक ने नई नौकरियों की घोषणा की है। मंगलवार को ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि राज्य सरकार वन विभाग की नई पदों पर छह सौ लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। गजमित्र नामक इस पद पर नियुक्ति वन विभाग की ओर से की जाएगी। मुख्य रूप से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह नियुक्तियां की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि इस कार्य में वन क्षेत्र से सटे क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें सरकार की ओर से एंड्रॉयड फोन दिए जाएंगे। विशेष एप इंस्टाल किया जाएगा। इसके माध्यम से वे संबंधित स्थानों पर हाथियों की आवाजाही की जानकारी दे सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि आए दिन हाथियों के विभिन्न इलाकों में घुसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यह हमें नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा अगर हाथी अचानक रेलवे लाइन पर आ जाए तो कई बार उनकी मौत हो जाती है। इसलिए इस पद को सृजित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। अभी तक ऐसी कोई पोस्ट नहीं थी।
ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि जिन लोगों को यह नौकरी मिलेगी, उनका मुख्य काम हाथियों की सूचना देना होगा। सूचना वन विभाग के एप पर भेजी जायेगी। रेलवे स्टेशन मास्टर भी इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे। अगर उन्हें हाथी के बारे में पता चलता है तो वह जरूरत पड़ने पर रेलवे चालकों को इसकी सूचना दे सकेंगे। ड्राइवर ट्रेन के या तो धीमा कर देंगे या हाथी के चलने का इंतजार करेंगे।
मंत्री ने आगे बताया कि पहले दक्षिण बंगाल में दो सौ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बाद में उत्तर बंगाल में चार सौ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वेतन 12 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह होगा। उनके पास विशिष्ट कपड़े होंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती वन विभाग के माध्यम से की जाएगी। राज्य सरकार की इस नियुक्ति से कई लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। हालांकि नौकरी की प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसे लेकर अभी तक वन विभाग ने कोई फैसला नहीं लिया है। हिन्दुस्थान समाचार /