
आसनसोल। आसनसोल महकमा शासक (एसडीओ) दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तृणमूल कांग्रेस पर कथित हमले किए जाने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही SIR के फॉर्म-7 को अवैध तरीके से जमा करने की साजिश के खिलाफ भी तृणमूल ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।
प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है और प्रशासन पर दबाव बनाकर अवैध रूप से फॉर्म जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महकमा शासक दफ्तर के सामने नारेबाजी की और इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
