आसनसोल(संवाददाता): आसनसोल बाज़ार में मंगलवार को इनफॉर्सर्मेंट ब्रांच और आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने संयुक्त से छापेमारी की। इस दौरान बाजार के सरकारी कुआ के आसपास से छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जप्त किया गया। गौरतलब है कि इसके पहले भी बाज़ार के सरकारी कुआं के आसपास के दुकानों से नकली जर्दा और नकली पान मसाला भी जब्त किया जा चुका है।
इनफॉर्सर्मेंट ब्रांच के अधिकारीयों को आसनसोल के सरकारी कुआ के आसपास के दुकानों में अवैध विदेशी सिगरेट बेचे जाने की शिकायत मिली थी।आईटीसी कंपनी ने आसनसोल बाज़ार में अवैध तरीके से विदेशी सिगरेट बेचे जाने की शिकायत की थी
इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारीयों ने एवं पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी सिगरेट का स्टॉक बरामद किया लगभग 8 बोरा अवैध विदेशी सिगरेट ज़ब्त किया गया।जब्त किए गए सिगरेट की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।
छापेमारी के दौरान इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी दीपंकर साहा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल अवैध विदेशी सिगरेट के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पता लगाने में जुटी गई है कि विदेशी सिगरेट की खेप कैसे लाई गई थी और कब से यह अवैध विदेशी सिगरेट का गोरखधंधा चल रहा था।